IND vs AUS 1st ODI: Protesters invade ground with placards against Adani| Oneindia Sports

2020-11-27 208

The Indian cricket team re-enters the international arena against mighty Australia in the first ODI in Sydney on Friday. Australia won the toss and elected to bat first. A familiar sight unfolded during the first ODI between India and Australia at the Sydney Cricket Ground on Friday. The bizarre part was that it took quite a while before the ground security escorted them back out of the ground. While the sight of streakers stopping play is not new.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू हो चुका है. सीरीज का पहला वनडे मैच सिडनी में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, फिंच और वॉर्नर ने मिलकर अपनी टीम को स्थिर शुरुआत दी, पहले छह ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन बना लिए थे, पारी का सातवां ओवर आया नवदीप सैन के खाते में. इधर सैनी बोलिंग की तैयारी में थे और उधर दो बंदे मैदान में भागे चले आए. जब तक सिक्यॉरिटी के लोग कुछ समझ पाते, दोनों पिच तक पहुंच चुके थे, इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में 'अडानी को एक बिलियन डॉलर का लोन नहीं.’ लिखे हुए पोस्टर थे. साथ ही इनकी टी-शर्ट पर स्टॉप अडानी भी लिखा था।


#INDvsAUS #1stODI #Adani